शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By वार्ता

एचसीएल की 'डाटासेंटर इन ए बॉक्स'

एचसीएल की ''डाटासेंटर इन ए बॉक्स'' -
देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी एचसीएल इंफोसिस्टम्स लिमिटेड ने छोटे एवं मझोले व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सूचना प्रौद्योगिकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 'डाटासेंटर इन ए बॉक्स' नाम का एक समेकित सोल्युशन पेश किया है।

'डाटासेंटर इन ए बॉक्स' उभरते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी सरल सॉफ्टवेयर है। नेटवर्क कंपोनेंट्स के साथ उन्नत तकनीकी मॉड्यूल्स वाला यह सॉफ्टवेयर सुदूर प्रबंधन प्रणाली की सुविधा भी देता है1

कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष जॉर्ज पॉल ने इसके बारे में बताया है कि एसएमई की जरूरतों को ध्यान में रखकर सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसमें सरलतम एकीकृत सोल्युशंस का लाभ उठाते हुए आईटी के कर्मचारियों की तैनाती और लागत को काफी कम किया गया है साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग सेवाओं की पहुँच है।