इंटरनेट के जरिये फिल्म पायरेसी
इंटरनेट पर इस प्रकार की कई साइट्स उपलब्ध हैं, जो कि वीडियो शेयर करती हैं। फिल्म निर्माता करोड़ों रुपए की लागत से फिल्म बनाता है, इस आशा में कि उसकी फिल्म ज्यादा से ज्यादा दिनों तक टॉकीज में चले और वह अच्छा लाभ कमाए, परंतु ऐसा होता नहीं है। फिल्म टॉकीज में लगती है और दो दिनों के भीतर ही उसकी पायरेटेड सीडी बाजार में उपलब्ध हो जाती है। लेकिन अब बाजार जाकर सीडी खरीदने की जहमत उठाने की भी जरूरत नहीं है। अब तो इंटरनेट पर ही नई से नई फिल्म को टुकड़ों में देखने की जुगत बैठा दी गई है। यही कारण रहा कि अब फिल्म निर्माता इंटरनेट पर भी फिल्म को डाउनलोड करने का प्रयोजन रखने लगे हैं। आश्चर्य की बात है कि 'धूम 2' के वे शुरुआती स्टंट दृश्य जिसमें रितिक रोशन ट्रेन में रॉबरी करते हैं, इस फिल्म के रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही इंटरनेट पर उपलब्ध था। इसके अलावा 'लगे रहो मुन्नाभाई' को भी 6 हिस्सों में सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध करवाया गया था। यह सब कुछ वीडियो शेयर वेबसाइट्स पर उपलब्ध होता है, जिसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा सर्च करना पड़ता है।