मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. Turn down the volume : WHO takes aim at harmful smartphone use
Written By

सावधान, अगर आप भी हैं स्मार्टफोन से तेज म्यूजिक सुनने के शौकीन तो जरूरी खबर...

सावधान, अगर आप भी हैं स्मार्टफोन से तेज म्यूजिक सुनने के शौकीन तो जरूरी खबर... - Turn down the volume : WHO takes aim at harmful smartphone use
अगर आप भी स्मार्ट फोन से संगीत सुनने के शौकीन हों तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि स्मार्टफोन में संगीत सुनने तथा लगातार तेज आवाज के संपर्क में रहने के कारण 1 अरब से ज्यादा लोगों को कम सुनाई देने का खतरा है।
संयुक्त राष्ट्र ने इस समस्या से निपटने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। तेज ध्वनि अथवा इससे जुड़ी अवस्थाओं जैसे ‘टिनिटस’ से सुनाई देने की क्षमता को नुकसान से बचने के लिए दिए गए सुझावों में व्यक्तिगत ऑडियो यंत्र के बेहतर काम करने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया है। 
तकनीक अधिकारी शैली चड्ढा कहती हैं कि 1 अरब से अधिक लोगों को कम सुनाई देने का खतरा है और वह भी केवल उस चीज से जिसे वह सर्वाधिक पसंद करते हैं मसलन लगातार हेडफोन से संगीत सुनना। 
 
शैली बधिर होने और कम सुनाई देने जैसी समस्याओं को रोकने की दिशा में डब्ल्यूएचओ के लिए काम कर रहीं हैं। वे कहती हैं कि इस वक्त हमारे पास यह कहने के लिए कुछ भी ठोस नहीं है कि हम जो भी कर रहे हैं वह सही है या गलत या जो हम कर रहे है वह हमें आने वाले वर्षों में सुनने में दिक्कत पैदा करेगा। यह केवल हमारी समझ पर निर्भर है। 
 
उन्होंने कहा कि हमने सुझाव दिया है कि स्मार्टफोन में एक स्पीडोमीटर लगा होना चाहिए, जिसमें एक मापन तंत्र होगा जो यह बताएगा कि आप कितनी तेज आवाज सुन रहे हैं। इसके अलावा अगर आप सीमा से अधिक तेज आवाज सुनेंगे तो यह आपको आगाह भी करेगा। 
ये भी पढ़ें
12वीं पास को प्रधानमंत्री न बनाएं, गलती फिर न दोहराएं : अरविंद केजरीवाल