बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. Savings accounts, banking services, RBI
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 अप्रैल 2015 (11:17 IST)

आपका खाता बैंक में है तो महत्वपूर्ण खबर

आपका खाता बैंक में है तो महत्वपूर्ण खबर - Savings accounts, banking services, RBI
नई दिल्ली। बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाते हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है। अगर आपका एक ही बैंक में एक से ज्यादा खातों का लाभ उठाना चाहते हैं तो अब यह आप नहीं कर सकते हैं।

आरबीआई के नए नियमों के मुताबिक किसी एक बैंक में केवल एक ही सेविंग्स अकाउंट खोला जा सकता है। यहां तक कि उस बैंक की किसी अन्य शाखा में भी सेविंग्स अकांउट नहीं खोला जा सकता। अगर कोई व्यक्ति एक ही बैंक की एक से अधिक शाखाओं में सेविंग्स अकाउंट खुलवाता है तो उसे 30 दिनों के भीतर उस बैंक की शाखाओं में अपने सारे सेविंग्स खाते बंद करने होंगे।

यह नया नियम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लागू कर दिया है। एसबीआई बैंक के साथ आप केवल एक ही सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं। एक से अधिक शाखाओं में एक पैन कार्ड को स्वीकार ही नहीं किया जा रहा है, वहीं दूसरे बैंक भी इस नियम को लागू करने में सख्ती बरत रहे हैं।

एक बैंक में एक से ज्यादा खाते रखे जा सकते हैं, लेकिन एक बैंक में एक से ज्यादा सेविंग्स अकाउंट नहीं खोले जा सकते। यानी कि एक बैंक में एक सेविंग्स अकाउंट और एक करंट अकाउंट खोला जा सकता है। हालांकि सेविंग्स अकाउंट वाला यह नियम जॉइंट अकाउंट के ग्राहकों पर लागू नहीं होता। (एजेंसियां)