• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :हैदराबाद (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

हम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हैं-गिलक्रिस्ट

हम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हैं-गिलक्रिस्ट -
कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 23 रनों की शिकस्त के बाद नौ मैचों में से सात में हार का सामना करने वाले डेक्कन चार्जर्स के कार्यवाहक कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने आखिरकार स्वीकार कर लिया कि उनकी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।

गिलक्रिस्ट ने कहा मेरा अनुमान है कि हम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए हैं। यह काफी निराशाजनक है लेकिन हम अब कुछ कर नहीं सकते। यदि आप लगातार मैच हार रहे होते हैं तो खेलना काफी मुश्किल हो जाता है। इसके लिए किसी एक को दोष देना ठीक नहीं है, बल्कि सभी खिलाड़ी समान तौर पर जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि कोलकाता के खिलाफ हार के लिए पारी के अंत में खराब गेंदबाजी मुख्य वजह रही। अंतिम छह ओवरों में काफी कुछ बदल गया और हमने 100 रन दे दिए। यदि ऐसा होता है तो आप दबाव में आ जाते हैं और इससे उबरना काफी मुश्किल होता है।

गिलक्रिस्ट ने वेणुगोपाल राव के प्रदर्शन को सराहा, जिन्होंने 42 गेंदों में छह छक्कों की मदद से 71 रन बनाए थे।