मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: जयपुर (भाषा) , रविवार, 18 मई 2008 (00:56 IST)

हम बदकिस्मती से हारे-द्रविड़

हम बदकिस्मती से हारे-द्रविड़ -
राहुल द्रविड़ भले ही अपनी बल्लेबाजी से संतुष्ट हों, लेकिन अपनी टीम को एक और पराजय का सामना करते देख काफी हताश हो गए हैं।

द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के हाथों 65 रन से हार के बाद कहा मैं अपनी बल्लेबाजी से संतुष्ट हूँ। मैं अच्छा खेल रहा हूँ, लेकिन हालात हमारे पक्ष में नहीं है। मैं निराश हूँ, क्योंकि अच्छे खिलाड़ियों के होते हुए भी हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

भारत के पूर्व कप्तान ने पहले गेंदबाजी के अपने फैसले को सही ठहराया, लेकिन स्वीकार किया कि उनकी टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।

उन्होंने कहा हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की। मैं यह नहीं कहूँगा कि पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला गलत था, लेकिन हम अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग नहीं कर सके। हमने उन्हें एक विकेट पर 197 रन बनाने दिए और जवाब में हमारे पाँच विकेट बहुत जल्दी गिर गए।

फ्रेंचाइसी की ओर से अच्छे प्रदर्शन के दबाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं है, पर हमें जीतना ही होगा। अपनी टीम के लगातार खराब प्रदर्शन का कारण उन्होंने बदकिस्मती बताया।