गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

सचिन को बोल्ड करने की हसरत-मैग्राथ

सचिन को बोल्ड करने की हसरत-मैग्राथ -
सचिन तेंदुलकर के खिलाफ खेलने की कमी महसूस कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ की हसरत है कि वे इंडियन प्रीमियर लीग के अगले मैच में जब उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला मुंबई इंडियन्स से हो, दिग्गज बल्लेबाज को बोल्ड करें।

मैग्राथ ने कहा मुझे उम्मीद है कि सचिन अगले मैच तक फिट हो जाएँगे। मैं उन्हें 'गुड' लक कहता हूँ।

राजधानी में एक फैशन कार्यक्रम के लिए आए मैग्राथ ने कहा कि मुंबई टीम को सचिन की कमी बहुत खल रही है। सचिन अगर मुंबई टीम में आ जाएँ तो विरोधी टीम पर अतिरिक्त दबाव पडे़गा, क्योंकि वे अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम संतुलित है और खिताब के दावेदारों में से एक है।
इसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है।

उन्होंने कहा कि चेन्नई के खिलाफ मैच हारने का अनुभव खराब रहा, लेकिन हमने कुछ अच्छा क्रिकेट खेला।