शोएब ने आईपीएल के प्रति जताई प्रतिबद्धता
पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। आईपीएल टीमों के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाए जाने से दो दिन पहले यहाँ हजरत हाजी अली की दरगाह पर हाजिरी देने आए शोएब ने कहा कि मैं आईपीएल के लिए खेलने के इरादे पर कायम हूँ और मुझे इस लीग के खिलाड़ियों की बोली लगाए जाने का भी बेसब्री से इन्तजार है। खिलाड़ियों के लिए बोली 20 फरवरी को लगाई जाएगी। अपनी गेंदों की तूफानी रफ्तार के लिए 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब ने कहा कि आईपीएल के साथ मेरा तीन साल का अनुबंध है और अगर मैं भारतीय दर्शकों से हिन्दुस्तानी खिलाड़ियों को मिलने वाले प्यार में से जरा सा भी हिस्सा पाने में कामयाब रहा तो यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात होगी। मैं अगले तीन साल तक और शायद इससे भी ज्यादा वक्त तक इस प्यार को हासिल करने की हर मुमकिन कोशिश करूँगा। इसके पूर्व आज दोपहर यहां पहुंचे शोएब अख्तर ने हजरत हाजी अली की दरगाह पहुँचकर अपने देश के अलावा अपनी टीम की जीत की दुआ माँगी।गौरतलब है कि अख्तर के आईपीएल और विद्रोही इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में खेलने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, मगर इस एक्सप्रेस गेंदबाज ने हाल में आईपीएल के लिए खेलने की घोषणा करके उन पर विराम लगा दिया था।