Last Modified: मुंबई (वार्ता) ,
शनिवार, 17 मई 2008 (15:20 IST)
शाहरुख हुए शर्मसार
मायानगरी मुंबई में बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान का सिक्का चलता है। उनकी फिल्में करोड़ों में बनती हैं, करोड़ों में बिकती है और करोड़ों का बिजनेस करती हैं। लेकिन अपने इस साम्राज्य में किंग खान को अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से शर्मसार होना पड़ गया।
शाहरुख के नाइट राइडर्स शुक्रवार को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियन से लोहा लेने उतरे। शाहरुख यह 'हाई प्रोफाइल' मैच देखने के लिए खुद भी अपने दल-बल के साथ स्टेडियम में मौजूद थे।
नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मैच में जिस एक तरफा अंदाज में कोलकाता के ईडन गार्डन में दिल्ली डेयरडेविल्स को पीटा था उसे शाहरुख को पूरी उम्मीद थी कि सौरभ गांगुली एंड कम्पनी मुंबई को उसी के मैदान में मात दे देगी। लेकिन मैच की शुरुआत से ही नाइट राइडर्स का जो पतन शुरू हुआ उसे देखकर शाहरुख के चेहरे पर हमेशा कायम रहने वाली हंसी उड़ती चली गई।
कोलकाता टीम का हर विकेट गिरने के साथ उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें गहरी होने लेगी और जब नाइट राइडर्स टूर्नामेंट के न्यूनतम 67 रन के स्कोर पर लुढ़के तो किंग खान का चेहरा निराशा से लटक गया। वह यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि उनकी टीम इतना खराब प्रदर्शन करेगी और वह भी उनकी सल्तनत में।
यही किंग खान थे जो पिछले मैच में दिल्ली का हर विकेट गिरने के साथ बल्लियों उछल रहे थे। लेकिन मुंबई में उनकी टीम ने ऐसा कुछ भी करने का मौका नहीं दिया और वह मन मसोस कर यही सोचते रह गए कि 'कभी खुशी कभी कम'।