शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

शाहरुख और प्रीति की टीमों में मची होड़

शाहरुख और प्रीति की टीमों में मची होड़ -
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके एडम गिलक्रिस्ट कल होने वाली आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महँगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हो सकते हैं, जिन पर शाहरुख खान की कोलकाता और प्रीति जिंटा की मोहाली टीमों की नजरें हैं।

सभी आठ टीमों के लिए खिलाड़ियों की बोली कल मुंबई में लगेगी। स्थानीय मीडिया का दावा है कि गिलक्रिस्ट को छह हफ्ते के इस टूर्नामेंट के लिए करीब दस लाख डॉलर मिल सकते हैं। आईपीएल के ऑस्ट्रेलियाई एजेंट नील मैक्सवेल ने हालाँकि कहा कि रकम के बारे में वे निश्चित आँकड़ा नहीं दे सकते, लेकिन यह तय है कि रकम काफी बड़ी होगी।

उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें काफी पैसा मिलेगा। शायद दस लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर।
कोलकाता के कप्तान सौरव गांगुली ने गिलक्रिस्ट को टीम में लेने की इच्छा जताई है।

उन्होंने कहा हमारी नजरें निश्चित तौर पर उन पर हैं। काफी अच्छे खिलाड़ी सामने हैं और टीम संतुलन पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा। वहीं इस टीम के प्रायोजक सुपरस्टार शाहरुख खान की दिलचस्पी भी गिलक्रिस्ट में है।

नीलामी के दौरान हर खिलाड़ी के लिए टीमें एक ही बार बोली लगा सकेंगी, लिहाजा पहली बार में सबसे बड़ी रकम देने वाली टीम को ही गिलक्रिस्ट मिल सकेंगे।

प्रीति जिंटा की मोहाली टीम के कोच टॉम मूडी ने कहा है कि नीलामी में सबसे ज्यादा माँग गिलक्रिस्ट की ही होगी। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें अपनी टीम में चाहता हूँ। एक खिलाड़ी और इनसान के तौर पर वे बेहतरीन हैं। वे टीम को एकता के सूत्र में पिरोते हैं।

मूडी ने कहा कि अगले कुछ दिन में टीम के प्रायोजकों और युवराज से बात करूँगा। नीलामी के दौरान बातचीत की अनुमति नहीं है, लिहाजा तैयारी पहले ही करना होगी।