यकीन ही नहीं हो रहा है साइमंड्स को
नस्लवादी टिप्पणियों का शिकार होने के कारण भारत दौरे पर सुर्खियों में रहे ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स को खुद यकीन नहीं हो रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वे दूसरे सबसे महँगे खिलाड़ी हैं और उन्हें 13.5 लाख डॉलर (5.4 करोड़ रुपए) में खरीदा गया। नीलामी में मिली राशि से गद्गद् नजर आ रहे साइमंड्स ने पूरी प्रक्रिया को अद्भुत बताते हुए कहा कि उन्हें आईपीएल में अपने इतने दाम लगने की उम्मीद नहीं थी। यह खबर अच्छी है, लेकिन हर खिलाड़ी की कीमत के आकलन का कोई तर्क समझ में नहीं आया। पता नहीं किस आधार पर दाम तय हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि उनके देश के अन्य खिलाड़ियों की तुलना में उनकी बोली इतनी ज्यादा क्यों लगाई गई। उन्होंने कप्तान रिकी पोंटिंग की कम कीमत पर खासा आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इस पर बहुत ज्यादा आश्चर्य है कि मुझमें व पोंटिंग में इतना ज्यादा फासला कैसे पैदा हो गया। गौरतलब है कि बुधवार को मुंबई में हुई आईपीएल की नीलामी में साइमंड्स को हैदराबाद टीम ने 5.40 करोड़ रु. में खरीदा है। साइमंड्स की यह कीमत किसी अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की तुलना में सबसे ज्यादा है। साइमंड्स सिर्फ भारतीय वन-डे टीम के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी से ही पीछे हैं। धोनी को चेन्नई की टीम ने सर्वाधिक 6 करोड में रु. में खरीदा है।