मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

मुझे अमित पर भरोसा था-सहवाग

मुझे अमित पर भरोसा था-सहवाग -
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग ने डेक्‍कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में हैट्रिक लेने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि उन्हें अमित पर पूरा भरोसा था तभी उन्होंने आखिरी ओवर में उन्हें गेंद थमाई।

सहवाग ने मैच के बाद कहा कि अमित अपने शुरुआती स्पेल में दो विकेट निकाल चुके थे और उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। यही वजह थी कि मैंने आखिरी ओवर फेंकने के लिए उन पर भरोसा किया।

मुझे मालूम था कि अगर आखिरी ओवर में 15-20 रन रह जाते हैं तो भी अमित उनका बखूबी बचाव कर सकते हैं।

हैदराबाद टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, लेकिन मिश्रा ने पहली तीन गेंदों पर हैट्रिक हासिल करते हुए दिल्ली को 12 रन से शानदार जीत दिला दी।

अपनी इस उपलब्धि पर बेहद प्रसन्न नजर आ रहे मिश्रा ने कहा कि मुझे खुशी है कि कप्तान ने मुझ पर भरोसा जताया और वे उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे और अपनी टीम को जीत दिला दी।

सहवाग ने दिल्ली की पारी में शानदार अर्द्धशतक बनाने वाले गौतम गम्भीर और शिखर धवन की भी सराहना की। उन्होंने साथ ही कहा कि हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही इस मैच में चल निकली। यही हमारी जीत का कारण रहा।