शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) , रविवार, 24 फ़रवरी 2008 (17:15 IST)

भारत में हो सकता है आतंकवादी हमला

ऑस्ट्रेलिया सरकार की क्रिकेटरों को चेतावनी

भारत में हो सकता है आतंकवादी हमला -
इंडियन प्रीमियर लीग में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की भागीदारी पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय ने उन्हें चेताया है कि भारत में आतंकवादी गतिविधियों का जोखिम होने का खतरा है।

एंड्रयू साइमंड्स और मैथ्यू हेडन समेत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने मार्च अप्रैल में पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने की इच्छा जताई है। वहाँ पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद उपजे हिंसक हालात के कारण ऑस्ट्रेलियाई विदेश कार्य और व्यापार मंत्रालय (डाफ्ट) ने पाकिस्तान नहीं जाने की सलाह दी थी। अब उसने भारत में भी सुरक्षा हालात प्रतिकूल रहने की चेतावनी दी है।

'द एज' अखबार की रिपोर्ट के अनुसार ऐसे हालात में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का 18 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल में खेलना संदिग्ध हो गया है।

भारत के लिए डाफ्ट ने चेताया है हम आपको भारत में काफी ऐहतियात बरतने की सलाह देते हैं क्योंकि वहाँ आतंकवादी समूह काफी सक्रिय होंगे। विश्वस्त जानकारी के मुताबिक मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता आतंकवादियों के निशाने पर हो सकते हैं। आतंकवादी मुंबई या दिल्ली में आत्मघाती हमले कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकानन का हालाँकि मानना है कि टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाना चाहिए, ताकि यह साबित हो सके कि आतंकवादी रोजमर्रा की जिंदगी का रुख नहीं बदल सकते।

बुकानन ने कहा कि क्रिकेट के जरिये जिंदगी को यथासंभव सामान्य बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि हर जगह के बारे में मेरा यही मानना है। वैसे यह मेरी निजी राय है।

पूर्व कोच ने कहा कि श्रीलंका में बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग के पहले दौरे पर टिम नीलसन मैं और ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त सेना के विमान में जानपुर गए। उस समय युद्धविराम था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता पीटर यंग ने कहा कि डीएफएटी की सलाह पाकिस्तान दौरे को लेकर फैसले में अहम रहेगी। उन्होंने हालाँकि भारत में सुरक्षा को लेकर चिंता पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की।