Last Updated :जयपुर (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)
भज्जी को 'थप्पड़' से फायदा!
श्रीसंथ व भज्जी के बीच हुए थप्पड़ विवाद से भज्जी को उनके करियर में फायदा मिल सकता है। जो भी हुआ, वह सही भी हो सकता है।
यह बात ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने कही। उन्होंने कहा मैं हर सामने आने वाली बात पर विश्वास नहीं करता। हरभजन को अहसास हो चुका है कि उन्होंने गलती की है, वे शर्मसार हैं। यह अच्छा है कि उन्होंने तत्काल मान लिया कि उन्होंने कुछ गलत किया है।
अपने करियर के दौरान खुद भी विवादों में घिरे रहे वॉर्न ने कहा हर खिलाड़ी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं। यह मसला भज्जी के करियर में नया मोड़ ला सकता है।
गलती से कुछ चीजें सीखने को भी मिलती हैं। इससे पहले पोंटिंग ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में कहा था कि थप्पड़ विवाद से हरभजन का चेहरा बेनकाब हो गया है।