• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , सोमवार, 19 मई 2008 (22:03 IST)

फ्रेंचाइजी मालिकों के लिए नए दिशा-‍निर्देश

फ्रेंचाइजी मालिकों के लिए नए दिशा-‍निर्देश -
बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान को अपनी टीम के ड्रेसिंग रूम से रोकने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजकों ने नए दिशा-निर्देश जारी किए, जिससे फ्रेंचाइजी मालिक ट्वेंटी-20 मैचों के लिए टीम के प्लेयर्स बॉक्स में आसानी से जा सकेंगे।

शाहरुख ने कल अपने बयान में कहा था कि उन्हें ईडन गार्डन्स में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अपनी टीम के ड्रेसिंग रूम में जाने से रोका गया।

आईपीएल अध्यक्ष और आयुक्त ललित मोदी ने घोषणा की कि आयोजक आठ फ्रेंचाइजी टीमों के प्रत्येक सदस्यों के लिए सभी क्षेत्रों के लिए खास रंग का एक ही मान्यता बैज जारी करेंगे। आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) अधिकारियों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख को कल कोलकाता में टीम प्लेयर्स ॉक्स में जाने से रोका था।

एसीएसयू अधिकारियों के शाहरुख को रोकने के फैसले का बचाव करते हुए आईपीएल के मोदी ने कहा कि इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए उचित कदम उठाने होंगे। मोदी ने कहा कि मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि एक टीम के मालिक को अपनी टीम के प्लेयर्स बाक्स और ड्रेसिंग रूम में जाने से रोका गया था। आईपीएल आईसीसी के नियमों के अंतर्गत खेला जा रहा है और आईसीसी के एसीएसयू अधिकारी इसी के मुताबिक अपना काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा वे कड़ाई से रंग संहिता के अनुसार चल रहे हैं। लाल बैज एसीयू अधिकारियों ने टीम मैनेजर की अनुमति से जारी किया जाएगा। इस बैज को लगाने वाला व्यक्ति सभी क्षेत्रों में जा सकता है। मोदी ने कहा कि यह विशेष रंग का बैच प्रत्येक टीम के मालिक को दिया जाएगा ताकि उनको खिलाड़ियों के साथ बैठने और ड्रेसिंग रूम में जाने का अधिकार मिल सके।

मोदी ने कहा चूँकि आईपीएल का यह पहला साल है, इसलिए अभी भी हम सीखने की प्रक्रिया में हैं। अगर हम गलती करते हैं तो हम उसमें सुधार के भी इच्छुक हैं। हमने पहले ही अलग तरह का मान्यता बैज प्रीति जिंटा (किंग्स इलेवन पंजाब) और विजय माल्या (रॉयल चैलेंजर्स के मालिक) को उनके अनुरोध पर पहले ही दे दिया है।

मोदी ने कहा कि टीम के मालिकों को हर समय टीम के साथ रहने का अधिकार है क्योंकि वे टीम की रणनीति का एक हिस्सा होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा प्रत्येक टीम को चार और बैज दिए जाएँगे, जिसकी शर्त होगी कि इसे लगाने वाला व्यक्ति मैचों के दौरान टीम सदस्यों के साथ 15 मिनट तक बैठ सकता है।

मोदी ने कहा इस अस्थायी बैज को इस्तेमाल करने बाद इसे मैनेजर को लौटाना हेागा जिसने यह जारी किया है। एक समय में सिर्फ एक ही व्यक्ति इस बैज का इस्तेमाल कर सकता है। आईपीएल अध्यक्ष ने यह भी कहा कि भविष्य में टीम सदस्यों और सहयोगी स्टाफ के बच्चे को भी मैच के दौरान टीम के प्लेयर्स बॉक्स और ड्रेसिंग रूम में जाने की अनुमति नहीं होगी।

मोदी ने कहा हमने इस बात पर भी गौर किया है। इसलिए भविष्य में जब मैच चल रहा हो तो उसे प्लेयर्स बाक्स और ड्रेसिंग रूम में जाने की अनुमति नहीं होगी। इससे पहले आईसीसी ने आज शाहरुख के उस बयान पर हैरानी व्यक्त की थी जिसके अनुसार उसको एसीएसयू ने मैदान पर टीम के साथ जाने के लिए रोका।

खेल की इस शीर्ष संस्था ने कहा कि आईपीएल टूर्नामेंट बीसीसीआई के नियम और निर्देशों के अंतर्गत खेला जा रहा है और उनका इससे कुछ लेना देना नहीं है। आईसीसी ने कहा कि आईपीएल एक घरेलू टूर्नामेंट है और इसके नियम बनाने में खेल की शीर्ष संस्था की संचालन परिषद की कोई भूमिका नहीं है।

आईसीसी के प्रवक्ता ने दुबई से बताया इस घटना का आईसीसी से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि आईपीएल घरेलू टूर्नामेंट है, जो बीसीसीआई के नियम और निर्देशों के तहत आयोजित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा इसके अलावा 17-18 मार्च को दुबई में हुई बैठक में आईसीसी बोर्ड ने फैसला किया कि आईपीएल एक आचार संहिता एक भ्रष्टाचार रोधी संहिता और एक डोपिंग रोधी संहिता लागू करेगा जो आईसीसी के निर्देशों से सम्बद्ध है।

बॉलीवुड सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने बीती रात इस बात पर निराशा व्यक्त की थी कि आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने उन्हें टीम के ड्रेसिंग रूम में जाने से रोका और बचे हुए आईपीएल मैचों के लिएउन्हें ऐसा न करने के लिए कहा गया।

शाहरुख ने कहा मैं अपनी टीम के साथ रहना चाहता हूँ। मेरे भीतर काफी ऊर्जा है। मुझे दु:ख है कि आईसीसी ने मुझे ऐसा करने से रोका। मुझे आईसीसी के नियम नहीं पता, लेकिन मैं एक ही बात कहूंगा कि कोई मुझे कोलकाता आने से नहीं रोक सकता। जब भी मेरी टीम ईडन पर मैच खेलेगी मैं यहाँ आऊँगा।

नाइट राइडर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जाय भट्टाचार्य ने इस घटना के बारे में कहा कि इसे ज्यादा तवज्जो न दी जाये क्योंकि आईसीसी के नियम सिर्फ सट्टेबाजों को ड्रेसिंग रूम से रोकने के लिए हैं, लेकिन यह घरेलू टूर्नामेंट जैसे आईपीएल में लागू नहीं होते।

उन्होंने कहा जब ये नियम बनाए गए थे तो फ्रेंचाइजी मालिकों के घरेलू टूर्नामेंट की बात नहीं आई थी। यह नियम शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, मुकेश अंबानी और विजय माल्या को ड्रेसिंग रूम में जाने से रोकने के लिए नहीं थे।

भट्टाचार्य ने कहा आईसीसी के नियमों के अनुसार विजिटर्स पास की एक व्यवस्था है, जिस पर मैनेजर और टीम प्रबंधन के हस्ताक्षर होते हैं। अगर इस पर हस्ताक्षर हैं तो किसी भी व्यक्ति को ड्रेसिंग रूम में जाने के लिएनहीं रोका जा सकता। इसलिएशाहरुख को नहीं रोका जा सकता था।

बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शाहरुख को आईसीसी के नियमों के अनुसार चलना चाहिए। हालाँकि उन्हें शाहरुख को रोके जाने पर कुछ गलत नहीं लगा। शाह ने कहा उन्हें ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करने से पहले आईपीएल के भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी से अनुमति लेनी चाहिए।