फ्रेंचाइजी 7 अरब डॉलर से ज्यादा पैसा लगाएँगे
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की बहुचर्चित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की मायानगरी मुम्बई में नीलामी के साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। बेशुमार दौलत से भरपूर आईपीएल के मैदान में फ्रेंचाइजर्स के रूप में उतरे कई उद्योगपति और सिनेस्टार अपनी-अपनी टीमों में स्टार खिलाड़ियों को शामिल करने का गणित भिड़ा रहे हैं। आईपीएल टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठ टीमों के ये फ्रेंचाइजी सात अरब डॉलर से ज्यादा राशि लगाएँगे।इस साल 18 अप्रैल से एक जून तक होने वाले आईपीएल ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, मोहाली और जयपुर की टीमें हिस्सा लेंगी।आईपीएल के एक अधिकारी के अनुसार खिलाड़ियों की बोली के वक्त कोई भी फ्रेंचाइजी नीलामी कक्ष से बाहर के किसी भी व्यक्ति से सम्पर्क नहीं कर सकेगा।खिलाड़ियों की नीलामी के हर दौर के बाद रणनीति तैयार करने के लिए फ्रेंचाइजी को थोड़ा समय दिया जाएगा और हर चक्र के बाद यह सूचना भी उपलब्ध कराई जाएगी कि कौनसे खिलाड़ी को किस फ्रेंचाइजी ने खरीदा है। हर दौर में 12 खिलाड़ियों की नीलामी की जानी है। मुम्बई में समन्दर के किनारे बने एक होटल में हो रही इस नीलामी की यह प्रक्रिया देर रात तक जारी रहने की संभावना है। कुल 78 खिलाड़ियों की नीलामी की जानी है, जिन्हें आठ श्रेणियों में बाँटा जाएगा1'
हॉट लिस्ट' में शामिल रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन और एंड्रयू सायमंड्स जैसे बड़े खिलाड़ियों की बोली सबसे पहले लगाई जाएगी। आईपीएल के लिए यह नीलामी इंग्लैंड के ड्रेवेट्स ऑक्शन हाउस के निदेशक रिचर्ड मेडली की देखरेख में की जाएगी।लीग ने सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और युवराजसिंह को 'आईकॉन' खिलाड़ी के रूप में चुना है जो क्रमशः मुम्बई, कोलकाता, बेंगलुरु और मोहाली की टीम की अगुवाई करेंगे। इन खिलाड़ियों की बोली नहीं लगाई जाएगी, मगर इन्हें अपनी टीम में शामिल सबसे ज्यादा बोली वाले खिलाड़ी को मिलने वाली धनराशि से 15 प्रतिशत ज्यादा पैसा दिया जाएगा। भारतीय एकदिवसीय तथा ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी को भी हालाँकि 'आईकॉन' खिलाड़ी की मान्यता दी गई है, मगर मुम्बई, कोलकाता, बेंगलुरु और मोहाली से ताल्लुक नहीं होने की वजह से उन्हें नीलामी प्रक्रिया से गुजरना होगा।आईपीएल को भारतीय क्रिकेट में एक नए अवतार के रूप में देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे देश में युवा प्रतिभाओं को दमखम दिखाने का नया और बेहतर मंच मिलेगा।बीसीसीआई समर्थित इस लीग के उद्घाटन टूर्नामेंट में 44 दिन के अंदर 59 मैच खेले जाएँगे और जीतने वाली टीम को 30 लाख अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी। यह धनराशि पिछले साल हुए पहले ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप में जीतने वाली भारतीय टीम को मिले इनाम से 11 लाख डॉलर अधिक है।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त आईपीएल ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट विश्व की ऐसी पहली क्रिकेट प्रतियोगिता होगी, जिसमें टीमों के मालिक के तौर पर निजी फर्में शामिल होंगी।गौरतलब है कि जाने-माने उद्योगपति मुकेश अम्बानी ने आईपीएल की मुम्बई टीम को खरीदा है, जबकि एक अन्य अरबपति विजय माल्या ने बेंगलुरु की टीम के लिए लगी बोली जीती है। इसके अलावा इस दौड़ में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान कोलकाता की ओर से, अभिनेत्री प्रीति जिंटा चंडीगढ़ की टीम के लिए बोली जीतकर आईपीएल के मैदान में कदम रख चुकी हैं।आईपीएल से जुड़े खिलाड़ियों की पहले साल खरीद-फरोख्त नहीं की जा सकेगी, जबकि दूसरे वर्ष से इसे फरवरी माह में ही अंजाम दिया जा सकेगा। आईपीएल के अध्यक्ष ललित मोदी के मुताबिक लीग का खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त से कोई लेना-देना नहीं होगा।