• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

प्रवीण आईपीएल में दिल्ली टीम से जुडे

प्रवीण आईपीएल में दिल्ली टीम से जुडे -
ऑलराउंडर प्रवीण कुमार के इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली टीम के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग की कप्तानी में खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि उन्हें दिल्ली की टीम ने ले लिया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने गुरुवार रात यहाँ पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। वह शहर में एक विवाह समारोह में भाग लेने आए थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, आर. पी. सिंह और पीयूष चावला का चयन आईपीएल क्रिकेट लीग में पहले ही हो चुका है अब दिल्ली की टीम ने प्रवीण कुमार को भी ले लिया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ अन्य खिलाडि़यों तन्मय श्रीवास्तव और सुदीप त्यागी तथा कई उभरते सितारे किसी न किसी आईपीएल टीम में खेलते नजर आएँगे।

शुक्ला ने कहा कि आईपीएल से भारतीय क्रिकेट को जबरदस्त फायदा होगा क्योंकि इस लीग में अंडर 22 के चार खिलाडियों को खेलने की अनिवार्यता कर देने से राज्यों की टीमों के स्थानीय खिलाडियों को भी लाभ मिलेगा।