चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी पूरी तरह फिट होने के बावजूद बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ बुधवार को यहाँ होने वाले आईपीएल ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच में संभवतः विकेट कीपिंग नहीं करेंगे।
टीम के कोच केपलर वेसेल्स ने आज संवाददाताओं से कहा इस मैच में धोनी का खेलना तय है लेकिन हो सकता है कि हम विकेट कीपिंग का जिम्मा उनकी जगह पार्थिव पटेल को सौंपें। धोनी की अंगुली में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी और उन्हें दस्ताने पटेल को सौंपने पड़े थे।
वेसेल्स ने कहा कि इस मैच के लिए टीम के गठन का आखिरी फैसला सुबह पिच को देखने के बाद ही किया जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स सिर्फ दो जीतों के साथ चार अंक लेकर लीग की तालिका में इस समय सबसे नीचे है लेकिन वेसेल्स ने कहा कि उनके खिलाडी इस टीम को कमजोर मानकर नहीं चलेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच ने कहा प्रतिद्वंद्वी टीम के पास गँवाने को कुछ नहीं है इसलिए वह ज्यादा खुलकर खेलेगी। वेसेल्स ने कहा कि बाकी तीन मैच सुपर किंग्स के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि हम इन मैचों में कोताही नहीं बरत सकते। निश्चित तौर पर हम अपने देश में जीतना चाहेंगे। उन्होंने इस धारणा को गलत बताया कि ट्वेंटी-20 नौजवान लोगों का मैच है। उन्होंने कहा कि इसका उम्र से कोई वास्ता नहीं है। महत्व इस बात का है कि आप कितने फिट और चौकन्ने हैं।