मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :मुंबई (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

पाक खिलाड़ी शिवसेना के निशाने पर

पाक खिलाड़ी शिवसेना के निशाने पर -
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच यहाँ होने वाले आईपीएल के महत्वपूर्ण मुकाबले से कुछ घंटे पहले शिवसेना ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को भारत में नहीं खेलने देने के अपने अभियान को फिर दोहराया है।

शाहरुख खान की टीम और स्टार क्रिकेटर सौरव गांगुली की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स में तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं, जिसमें शोएब अख्तर सलमान बट और उमर गुल शामिल हैं। शिवसेना की ताजा धमकी का एक माह से चल रहे आईपीएल टूर्नामेंट पर शायद ही कोई असर पडे़।

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स दोनों के लिए मैच काफी अहम है। दोनों टीमें एक साथ पहली बार मुंबई में खेल रही हैं और सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद बढ़ाने के लिए दोनों को जीत की दरकार है।

शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि पाकिस्तानी पूरे देश के दुश्मन हैं और हम कई सालों से उनके यहाँ खेलने का विरोध कर रहे हैं। ठाकरे ने हालाँकि किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन लगता है उनका इशारा शोएब, बट और गुल की तरफ था।