शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: शिलांग (वार्ता) , शनिवार, 23 फ़रवरी 2008 (21:46 IST)

नीलामी प्रक्रिया से लेना-देना नहीं-पवार

नीलामी प्रक्रिया से लेना-देना नहीं-पवार -
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शरद पवार ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीमों के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर हो रही चौतरफा आलोचना से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनका इस नीलामी प्रक्रिया से कोई लेना-देना नहीं है।

मुंबई में बुधवार को हुई नीलामी के दौरान अनुपस्थित रहे पवार ने यहाँ कहा कि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। नीलामी के दौरान कई विशेषज्ञ भी मौजूद थे। इसके अलावा आईपीएल के पैनल में कई एद्योगपति भी मौजूद हैं जो इस तरह के मामलों में क्रिकेटरों की मदद कर सकते हैं।

नीलामी के दौरान उनकी गैर-मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि मैं नेतृत्व के विकेंद्रीकरण में यकीन करता हूँ। मेरी अनुपस्थिति में वहाँ पर कई विशेषज्ञ मौजूद थे, जिन्हें तय दिशा-निर्देशों के बारे में पूरी जानकारी थी। मुझे उन पर पूरा विश्वास है और अगर कोई समस्या पैदा होती है तो मैं उसके समाधान के लिए हमेशा उपलब्ध हूँ।

हालाँकि उन्होंने कहा कि नीलामी के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी आईपीएल के चेयरमैन और बोर्ड उपाध्यक्ष ललित मोदी से मिलेगी।