मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :कोलकाता (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

नाइट राइडर्स अदालत में हाजिर हो

नाइट राइडर्स अदालत में हाजिर हो -
शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर आईपीएल मैचों के दौरान हिन्दी फिल्मों के गाने बजाने के कथित कॉपीराइट उल्लंघन के लिए इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसायटी (आईपीआरएस) ने अदालत में याचिका दर्ज की।

कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजीब बनर्जी ने हालाँकि गानों के उपयोग पर रोक लगाने का आदेश देने से इनकार कर दिया तथा दोनों पक्षों से अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए हलफनामा पेश करने के लिए कहा।

आईपीआरएस ने आरोप लगाया कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन में आईपीएल मैचों के दौरान उनकी अनुमति के बिना हिन्दी फिल्मों के 14 गानों का उपयोग किया जिनमें ओम शांति ओम का दर्दे डिस्को और जब वी मेट फिल्म का मौजा ही मौजा गाना भी शामिल है।

नाइट राइडर्स के वकील अनिन्द्या मित्रा और देबंजन मंडल ने कहा कि उन्होंने सुपर कैसेट्स से 14 में से नौ गानों को बजाने की अनुमति ले रखी है। उनके अनुसार इन गानों का कॉपीराइट सुपर कैसेट्स के पास है।

न्यायमूर्ति बनर्जी ने नाइट राइडर्स और इस मामले में पार्टी बनाए गए बंगाल क्रिकेट संघ से दो सप्ताह के अंदर हलफनामा और आईपीआरएस से उसके एक सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा है। इस मामले की सुनवाई अब जुलाई में होगी।