Last Modified: कोलकाता (भाषा) ,
सोमवार, 19 मई 2008 (13:34 IST)
धोनी ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स पर मिली जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। धोनी ने कहा हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने हमें उम्दा शुरुआत दी और कोलकाता को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए।
यह पूछने पर कि क्या उनकी नजरें अब सेमीफाइनल में प्रवेश पर हैं धोनी ने कहा हमें अभी तीन मैच और खेलने हैं और हम मैच दर मैच रणनीति ही बनाएँगे।
उन्होंने कहा कि मैच से पहले बारिश की आशंका जताए जाने के कारण उनके खिलाड़ियों का ध्यान डकवर्थ-लुईस नियम पर था। उन्होंने कहा यदि हमने टॉस जीता होता तो हम लक्ष्य का पीछा करते।
भारत के वनडे कप्तान ने कहा कि विकेटकीपिंग करते समय मखाया एंटिनी की गेंद पर कैच लपकने की कोशिश में उनकी अँगुली पर लगी चोट में अभी भी दर्द है।