मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :मुंबई (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

जीत के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी

जीत के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी -
मुंबई इंडियन्‍स के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए उनकी टीम को पूरा जोर लगाना होगा।

सचिन ने इस बहुप्रतीक्षित मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोलकाता टीम के खिलाफ पूरे 40 ओवर तक हमें अपनी सारी ताकत झोंकनी होगी तभी हम जीत की उम्मीद कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि लगातार चार जीतों से टीम का मनोबल काफी ऊँचा है। खिलाडि़यों में गजब का उत्साह है। हम जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे। टीम के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदों के बारे में सचिन ने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान आने वाले मैच पर है।

शोएब अख्तर और ईशांत शर्मा की अगुआई में कोलकाता नाइट राइडर्स के पेस अटैक के बारे में उन्होंने कहा कि दोनों बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन हमारे बल्लेबाज उनसे निपटने में सक्षम हैं।