आईपीएल से क्रिकेट का भला होगा-रिचर्ड्स
क्रिकेटरों पर धन की वर्षा करने वाले इंडियन प्रीमियर लीग का स्वागत करते हुए वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने कहा है कि इससे क्रिकेट का भला होगा।मूल मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि क्रिकेट से इतना पैसा जुड़ा होने में कोई बुराई नहीं है। इससे क्रिकेटरों का भला ही होगा। रिचर्ड्स के हवाले से सिडनी मार्निग हेराल्ड ने कहा मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बुराई नहीं है। क्रिकेट में वित्त व्यवस्था को लेकर काफी शिकायतें होती रही है। आईपीएल क्रिकेटरों के लिए अच्छा है, क्योंकि इससे आर्थिक रूप से उनका भविष्य महफूज रहता है।रिचर्ड्स टैक्सास के धनकुबेर सर एलेन स्टानफोर्ड से अनुबंधित 14 महान खिलाड़ियों में शामिल हैं। वे स्टानफोर्ड ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के ब्रांड दूत भी हैं।उन्होंने कहा कि पहले क्रिकेट में पैसा कम होने के कारण खिलाड़ियों को दूसरे करियर पर भी ध्यान देना होता था। लेकिन अब आर्थिक रूप से वे सुरक्षित है। ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स के मुरीद रिचर्ड्स ने कहा कि उनके खेलने से आईपीएल का ग्लैमर बढ़ेगा।