• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईपीएल में बल्लेबाजों के मुफीद पिच

आईपीएल में बल्लेबाजों के मुफीद पिच -
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की 18 अप्रैल से शुरू हो रही करोड़ों डॉलर की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बल्लेबाजों के लिए रनों की बरसात होगी क्योंकि आईपीएल अधिकारियों ने मेजबान संघों को ऐसी विकेट तैयार करने को कहा है जिसमें अच्छा उछाल और गति हो।

लीग के विकेट तैयार करने के प्रभारी बीसीसीआई की मैदान और पिच समिति के प्रमुख दलजीत सिंह ने कहा कि पिचों में अच्छा उछाल और गति होगी। जिससे पहले खेलने वाली टीम अच्छा स्कोर खड़ा कर सके और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम लक्ष्य का अच्छी तरह पीछा कर सके।

उन्होंने कहा कि हम ट्वेंटी-20 प्रारूप के अनुकूल विकेट चाहते हैं। केंद्रों को अच्छे उछाल वाले ठोस विकेट तैयार करने को कहा गया है। उन्होंने कि विकेट से तेज गेंदबाजों को पिच से मूवमेंट नहीं मिलेगी जबकि यह स्पिनरों के मददगार भी नहीं होंगे क्योंकि ऐसे विकेट आक्रामक क्रिकेट के मुफीद नहीं होते।

शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की कोलकाता टीम के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स का दौरा करने वाले दलजीत ने टीम के भावी कप्तान सौरव गांगुली के साथ चर्चा भी की।

दलजीत ने कहा कि वह और मैदान तथा पिच समिति के अन्य सदस्य आईपीएल के सभी आयोजन स्थलों का दौरा करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे।

उन्होंने कहा लेकिन विकेट तैयार करने की अंतिम जिम्मेदारी आयोजन संघ की होगी। लीग के विकेट तैयार करने पर मोहाली में 11 और 12 मार्च को दो दिवसीय सेमिनार होगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी क्यूरेटर लेस बुर्डेट भी उपस्थित रहेंगे। बुर्डेट लंबे से समय से एडिलेड ओवल मैदार पर अंतरराष्टीय मैचों के लिए विकेट तैयार करने की जिम्मेदार निभा रहे हैं।