आईपीएल क्रिकेट की एक युगांतकारी घटना
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इंडियन क्रिकेट लीग (आईपीएल) को क्रिकेट इतिहास की एक युगांतकारी घटना बताया है। समाचार पत्र 'टेलीग्राफ' ने ली के हवाले से बताया कि निश्चित तौर पर मुझे यह ऐतिहासिक घटना लगती है। उन्होंने कहा कि यह 1970 में केरी पैकर द्वारा बनाए गए इतिहास की तरह है। गौरतलब है कि 44 दिन तक चलने वाला यह टूर्नामेंट 18 अप्रैल से शुरू हो रहा है और इसमें कुल 59 मैच खेले जाएँगे। ली ने कहा कि अगर हम अतीत में दस वर्ष पीछे जाए तो निश्चित तौर पर क्रिकेट में यह एक युगांतकारी घटना है। यह ठीक 1970 के केरी पैकर के विश्व सीरीज की तरह है। उल्लेखनीय है कि ली गुरुवार को आईपीएल के लिए हुई नीलामी के उन 75 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें आठ टीमों के फ्रेंचाइजी ने बोली लगाकर अपनी टीमों के लिए खरीदा है। इसमें कई नए और युवा क्रिकेटर तो रातोंरात करोड़पति बन गए हैं। ली को प्रीती जिंटा की मोहाली टीम ने तीन करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा समर्थित आईपीएल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भी मान्यता प्राप्त है।हालाँकि ली ने संदेह जताया है कि इससे क्रिकेट का पारंपरिक फारमेट यानी टेस्ट और वनडे क्रिकेट को कड़ी चुनौती मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह क्रिकेट के दोनों संस्करणों टेस्ट और वनडे से बिल्कुल अलग है। मैं हमेशा अपने देश की टोपी पहनकर वनडे क्रिकेट खेलना पसंद करता हूँ लेकिन जब से ट्वेंटी-20 क्रिकेट अस्तित्व में आया है सबकुछ काफी रोमांचकारी हो गया है। उन्होंने कहा कि मैं इस खेल को मजे के साथ खेलता हूँ।