शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सोहैल तनवीर को कोई मलाल नहीं

सोहैल तनवीर को कोई मलाल नहीं -
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर को इस बात का कोई मलाल नहीं है कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल नहीं किया गया। उनकी दिलचस्पी पाकिस्तानी टीम में अपनी जगह पक्की करने में ज्यादा है।

पिछले साल ट्वेंटी-20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तनवीर उन सात पाकिस्तानी खिलाड़ियों में नहीं है जिनकी मुंबई में बुधवार को आईपीएल के लिए नीलामी हुई। तनवीर ने कहा कि उसे जब भी आईपीएल खेलने का मौका मिलेगा तो वह इस पर विचार करेगा।

मिसबाह उल हक, दानिश कनेरिया और सलमान बट जैसे कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल नहीं किया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश नहीं कर सकता लेकिन आईपीएल टीमों की ओर से माँगे गए खिलाड़ियों को मंजूरी दे सकता है।

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी इंडियन क्रिकेट लीग में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा फिलहाल मेरा लक्ष्य पाकिस्तानी टीम है और बोर्ड मेरा ध्यान बखूबी रख रहा है।