मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :मुंबई (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

सचिन-जयसूर्या को सस्ते में निपटाना होगा

सचिन-जयसूर्या को सस्ते में निपटाना होगा -
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शुक्रवार को यहाँ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में उनका लक्ष्य सचिन तेंडुलकर और सनथ जयसूर्या को सस्ते में निपटाना होगा।

गांगुली ने मैच की पूर्वसंध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुंबई इंडियन्स पर जीत हासिल करने के लिए हमें सचिन और जयसूर्या को जल्दी आउट करना होगा। दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होगा।

उन्होंने कहा कि वानखेडे स्टेडियम की विकेट के लिए उनके पास शोएब अख्तर, ईशांत शर्मा और अजीत आगरकर के रूप में बेहतरीन पेस आक्रमण है।

शीर्ष बल्लेबाजी क्रम की समस्याओं के बारे में गांगुली ने कहा कि विदेशी खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने से हमारी टीम सर्वाधिक प्रभावित हुई है, इसलिए हमें आकाश चोपड़ा को ओपनिंग में भेजना पड़ रहा है जो कि मूल रूप से ट्‍वेंटी-20 के खिलाड़ी नहीं हैं। हालाँकि यह नीति सफल रही है और इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।