शोएब, अकमल का आईपीएल से करार
पाकिस्तान के विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और हमवतन विकेटकीपर कामरान अकमल ने को बीसीसीआई पोषित करोड़ों डॉलर की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साथ अनुबंध कर लिया।शोएब और अकमल के अलावा जिम्बाब्वे के तायबू और श्रीलंका के चामरा सिल्वा तथा तिलकरत्ने दिलशान ने भी आईपीएल के साथ करार किया है, जिससे इस लीग के साथ अनुबंध करने वाले दुनिया भर के चोटी के खिलाड़ियों की संख्या 85 तक पहुँच गई है।आईपीएल के अध्यक्ष और आयुक्त ललित मोदी ने कहा कि अख्तर ने कामरान अकमल और तायबू के साथ आज आईपीएल के साथ अनुबंध कर लिया। लेकिन मुंबई में 20 फरवरी को होने वाली खिलाड़ियों की खुली नीलामी से पहले ऐसे खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती जाएगी। लेकिन कोई भी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों से सीधे अनुबंध नहीं कर पाएगी।मोदी ने कहा कि फ्रेंचाइजी टीमों के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों की कीमत तय की गई है जो कम से कम 30 लाख डॉलर और अधिक से अधिक 50 लाख डॉलर होगी। बीसीसीआई उपाध्यक्ष मोदी ने कहा कि टीम में चार स्थानीय खिलाड़ियों के अलावा चार दिग्गज खिलाड़ी भी होंगे जिनकी घोषणा पहले ही जा चुकी है। इसके अलावा हर फ्रेंचाइजी में चार अंडर 22 खिलाड़ी भी होंगे।मोदी ने कहा दिल्ली और हैदराबाद की फेंचाइजी ने क्रमश: वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण को दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल करने की माँग की है और इस पर बाद में नीलामी से पहले फेंचाइजी मालिकों की सलाह से फैसला किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने यह अनिवार्य कर दिया है कि आईपीएल में भारत के 32 अंडर 22 क्रिकेटर खेलते हुए दिखें।आठ फ्रेंचाइजी टीमों के लिए स्थानीय खिलाड़ी चुनने का क्षेत्र इस प्रकार होगा :-1.
मुंबई (रिलायंस इंडिया लिमिटेड) : मुंबई, महाराष्ट्र और विदर्भ क्रिकेट संघ।2.
बेंगलुरू (यूबी ग्रुप) : कर्नाटक और गोवा क्रिकेट संघ तथा सेना खेल नियंत्रण बोर्ड।3.
चेन्नई (इंडिया सीमेंट्स) : तमिलनाडु और केरल संघ तथा रेलवे खेल नियंत्रण बोर्ड।4.
कोलकाता (शाहरुख खान ग्रुप : बंगाल और झारखंड।5.
हैदराबाद (डेक्कन क्रोनिकल) : हैदराबाद, आंध्र और उड़ीसा क्रिकेट संघ।