मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

शून्य बनाने में हसी, द्रविड़, सहवाग सबसे आगे

शून्य बनाने में हसी, द्रविड़, सहवाग सबसे आगे -
आईपीएल टूर्नामेंट में हर तरफ केवल चौकों और छक्कों की बात हो रही है लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया है कि कुछ ऐसे भी दिग्गज बल्लेबाज हैं जो शून्य बनाने में टूर्नामेंट में सबसे आगे हैं।

आम तौर पर शून्य को निचले क्रम के बल्लेबाजों या गेंदबाजों की विशेषता माना जाता है, लेकिन आईपीएल टूर्नामेंट में कुछ ऐसे भी दिग्गज बल्लेबाज हैं, जो शून्य बनाने में इनकी बराबरी कर रहें हैं।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़, जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के डेविड हसी और विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग आईपीएल टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक दो शून्य बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। इस सूची में स्पिनर प्रज्ञान ओझा और ऑलराउंडर प्रवीण कुमार का नाम भी शामिल है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के धुरंधर बल्लेबाज हसी आज कोलकाता के ईडन गार्डंस में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खाता खोले बिना आउट हुए और टूर्नामेंट में अपना दूसरा शून्य बनाकर इस सूची में शामिल हो गए। हसी ने वैसे टूर्नामेंट के 11 मैचों में अब तक 296 रन बनाए हैं।

बेंगलुरु रायल चैंलेंजर्स के कप्तान द्रविड़ ने अबतक दस मैचों में 273 रन बनाए हैं, लेकिन उनके खाते में दो शून्य भी दर्ज है। दिल्ली डेयरडेविल्स के विस्फोटक ओपनर और कप्तान सहवाग 11 मैचों में 338 रन बना चुके हैं लेकिन वह भी दो बार शून्य पर आउट हुए हैं।

इस टूर्नामेंट में सुपर फ्लाप रहे आस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से चार मैच खेलने के बाद स्वदेश लौट गए। उन्होंने इन चार मैचों में दो शून्य सहित कुल 39 रन बनाए।

बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के ऑलराउंडर प्रवीण दस मैचों में दो बार शून्य पर आउट हुए हैं। उन्होंने अब तक कुल 81 रन बनाए हैं। डेक्कन चार्जर्स के स्पिनर प्रज्ञान ओझा भी दस मैचों में दो बार बिना खाता खोले बिना आउट हुए हैं।