मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: राजकोट (भाषा) , सोमवार, 19 मई 2008 (15:42 IST)

शाहरुख खान को बीसीसीआई की सलाह

शाहरुख खान को बीसीसीआई की सलाह -
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को कहा कि उन्हें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों के साथ बैठने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन बीसीसीआई ने किंग खान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी।

बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा- जरूरी प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कोई भी खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में जा सकता है और शाहरुख को इसकी छूट नहीं दी गई।

शाह ने कहा उन्हें ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करने से पहले आईपीएल के भ्रष्टाचाररोधी अधिकारी से अनुमति लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आईपीएल ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट आईसीसी की आचार संहिता के मुताबिक खेला जा रहा है और प्रत्येक को आईसीसी के नियम और निर्देशों का पालन करने की बात समझनी चाहिए।

शाह ने उन रिपोर्टों से इनकार कर दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि कुछ खिलाड़ियों को उनकी राशि नहीं दी गई है।