Last Updated :मोहाली (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)
लंबी अवधि के मैचों में मदद नहीं मिल सकती-द्रविड़
बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में भले ही संघर्ष कर रही है लेकिन उसके कप्तान राहुल द्रविड़ ने आज कहा कि युवा खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि ट्वेंटी-20 से लंबी अवधि के मैचों के लिए खिलाड़ी की योग्यता का आकलन नहीं किया जा सकता।
द्रविड़ ने कहा कि ट्वेंटी-20 की सफलता का मतलब यह नहीं है कि चार दिवसीय या टेस्ट मैचों में सफलता मिल जाएगी। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कल होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि ट्वेंटी-20 में रन बनाने वाले को बेहतर बल्लेबाज करार नहीं दिया जा सकता और उन्हें खुद को लंबी अवधि के मैचों में साबित करना होगा।
द्रविड़ ने कहा कि कई युवा खिलाड़ी ट्वेंटी-20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे वह अगले चरण के लिए आत्मविश्वास हासिल कर सकते हैं। यह हालाँकि आसान नहीं है क्योंकि तथा ट्वेंटी-20 में जिस कौशल से आप सफल रहे हो उससे आपको रणजी या टेस्ट में सफलता हासिल करने में मदद नहीं मिलेगी।