• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

यूसुफ को आईपीएल में खेलने की इजाजत

यूसुफ को आईपीएल में खेलने की इजाजत -
मुंबई की एक मध्यस्थ अदालत ने पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की अनुमति दे दी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि विद्रोही इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) ने अदालत में एक याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया था यूसुफ ने उनके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और इसके लिए धन भी लिया था लेकिन बाद में वे अनुबंध से हट गए।

यूसुफ के वकील तफाजुल रिजवी ने बताया कि यूसुफ को आईपीएल में खेलने की इजाजत होगी। इस मामले की सुनवाई 24 जनवरी को हुई थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में आईसीएल की एक और याचिका की सुनवाई 20 फरवरी को होनी है।