• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बदला चुकाने को बेताब मुंबई इंडियन्स

बदला चुकाने को बेताब मुंबई इंडियन्स -
मुंबई इंडियन्स लगातार छह जीत के बाद बुलंद हौसलों के साथ इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में कल जब यहाँ वानखेड़े स्टेडियम में अंक तालिक में दूसरे स्थान पर मौजूद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतरेगा तो उसका लक्ष्य मोहाली में मिली हार का बदला चुकता करना होगा।

दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद है लेकिन टीमों को गर्मी और उमस से भी संघर्ष करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली के जाने के बाद घरेलू गेंदबाजों पर निर्भर मेहमान टीम के गेंदबाजी आक्रमण को विरोधी टीम के शान पोलाक और उनके हमवतन दक्षिण अफ्रीका के आंद्रे नेल की बराबरी करने के लिए एड़ी चोटी को जोर लगाना होगा।

पिच से गेंदबाजों को अच्छी गति और उछाल मिलने की उम्मीद है। किंग्स इलेवन को अगर लगातार तीसरी जीत दर्ज करनी है तो शान मार्श और जेम्स होप्स की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को टीम को अच्छी शुरुआत दिलानी होगी। पंजाब की टीम के फिलहाल 14 अंक हैं।

आईपील में अब तक मार्श ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि श्रीलंका के कप्तान माहेला जयवर्धने उनके हमवतन कुमार संगकारा (अगर फिट हुए तो) और कप्तान युवराजसिंह मेहमान टीम के शीर्ष क्रम को मजबूती देते हैं।

मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज पोलाक नेल, दिलहारा फर्नान्डों और आशीष नेहरा हालाँकि विरोधी टीम की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

मुंबई इंडियन्स को मेहमान टीम के घरेलू मैदान मोहाली में 25 अप्रैल को 66 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस मैच को कार्यवाहक कप्तान हरभजनसिंह और एस. श्रीसंथ के बीच हुए थप्पड़ विवाद के कारण अधिक याद रखा जाए।

इस प्रकरण के बाद हरभजन के आईपीएल के इस सत्र में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। नियमित कप्तान सचिन तेंडुलकर के फिट होकर लौटने के बाद मेजबान टीम शानदार लय में है और अपने विरोधियों पर भारी पड़ रही है।

विस्फोटक शुरुआत के लिए मुंबई इंडियन्स एक बार फिर तेंडुलकर और श्रीलंका के सचिन तेंडुलकर कहे जाने वाले सनथ जयसूर्या की सलामी जोड़ी पर निर्भर करेगी जबकि मेहमान टीम को अपने तेज गेंदबाजों एस श्रीसंथ और इरफान पठान से इस तूफान को रोकने उम्मीद है।

तेंडुलकर हालाँकि टूर्नामेंट के अपने तीन मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं लेकिन उनकी मौजूदगी से जयसूर्या को खुलकर खेलने का मौका मिला है। मेजबान टीम को शानदार फार्म में चल रहे वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की कमी खल सकती है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए स्वदेश लौट चुके हैं। वेस्टइंडीज टीम के ब्रावो के साथी ड्वेन स्मिथ इस बीच मुंबई की टीम से जुड़ गए हैं।

श्रीसंथ, पठान, वीआरवी सिंह, होप्स और पीयूष चावला किंग्स इलेवन के गेंदबाजी आक्रमण को विविधता प्रदान करते हैं। टीम को ऑफ स्पिनर रमेश पोवार की मौजूदगी का भी फायदा मिल सकता है।