मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

ड्रेसिंग रूम में नहीं जाने पर शाहरुख दु:खी

ड्रेसिंग रूम में नहीं जाने पर शाहरुख दु:खी -
बॉलीवुड सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख खान ने निराशा जताई कि आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने उन्हें बाकी मैचों के लिए टीम के ड्रेसिंग रूम में जाने से रोक दिया है।

शाहरुख ने कहा कि मैं अपनी टीम के साथ रहना चाहता हूँ। मेरे भीतर काफी ऊर्जा है। मुझे दु:ख है कि आईसीसी ने मुझे ऐसा करने से रोक दिया है।

शाहरुख के अनुसार मुझे आईसीसी के नियम नहीं पता, लेकिन मैं एक ही बात कहूँगा कि कोई मुझे कोलकाता आने से नहीं रोक सकता। जब भी मेरी टीम ईडन पर मैच खेलेगी, मैं यहाँ आऊँगा।

इससे पहले आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के अधिकारियों ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान कोलकाता टीम के ड्रेसिंग रूम में जाने पर शाहरुख को चेताया। सूत्रों ने बताया कि बाद में उन्होंने शाहरुख से कहा कि वे बाकी मैचों में टीम के ड्रेसिंग रूम से दूर ही रहें।