शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

टूर कार्यक्रम के आड़े नहीं आएगा आईपीएल

टूर कार्यक्रम के आड़े नहीं आएगा आईपीएल -
बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को विश्वास दिलाया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) आईसीसी के टूर कार्यक्रम के बीच नहीं आएगा।

बीसीसीआई ने आईसीसी के प्रमुख कार्यकारियों की बैठक में विश्वास दिलाया कि अंतरराष्ट्रीय दौरा कार्यक्रम को आईपीएल के मुकाबले प्राथमिकता दी जाएगी।

आईसीसी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी मैल्कम स्पीड ने यहाँ जारी बयान में कहा कि बैठक में आईपीएल से जुड़े तमाम विषयों पर खुलकर चर्चा की गई। सभी सदस्य बीसीसीआई की मंशा से खुश थे जिसके अनुसार अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम सभी की प्राथमिकता रहेगी।

अंतरराष्ट्रीय दौरा कार्यक्रम में आईपीएल को स्थान मिलने के कयासों के बारे में उन्होंने कहा कि आईसीसी दौरा कार्यक्रम 2012 तक के लिए तय है और बीसीसीआई द्वारा ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं रखा है।

बीसीसीआई को सभी सदस्य बोर्ड का सहयोग मिल रहा है और हम आईपीएल के पहले वर्ष के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके प्रभाव का आकलन करेंगे।