जीत की लय को कायम रखेंगे-वॉर्न
कोलकाता नाइट राइडर्स पर छह विकेट से जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सेमीफाइनल में पहुँची राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने कहा कि उनकी टीम जीत की लय को अंत तक बरकरार रखना चाहती है। वॉर्न ने कहा कि हम इस लय को तोड़ना नहीं चाहते लिहाजा किसी मैच को हलके में नहीं ले रहे हैं। उन्होंने यूसुफ पठान और मोहम्मद कैफ की तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों ने अपना क्लास दिखाया है। पठान बेहद उपयोगी खिलाड़ी साबित हुआ है जिसने अच्छी स्पिन गेंदबाजी भी की है।अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि हम खेल का पूरा मजा लेते हैं। कोई दबाव लेकर नहीं खेलते। तरोताजा होकर खेलने से प्रदर्शन अच्छा रहता है। ग्यारह मैचों में से नौ जीत चुके वॉर्न ने बेहतरीन कप्तानी का श्रेय अपने खिलाड़ियों को देते हुए कहा कि मेरे पास भले ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन मेरे खिलाड़ी रणनीति पर पूरी तरह अमल करने में माहिर हैं। हमारी टीम में सभी को अपनी राय जाहिर करने का अधिकार है जिससे तालमेल काफी अच्छा हो गया है।