• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

गौतम गंभीर के 500 रन पूरे

सहवाग बने छक्कों के बादशाह

गौतम गंभीर के 500 रन पूरे -
दिल्ली डेयरडेविल्स के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग में 500 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज हो गए हैं। उन्होंने अब तक 12 पारियों में 504 रन बना लिए हैं।

गंभीर ने बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मैच में 35 के स्कोर पर पहुँचने के साथ ही 500 रन पूरे कर लिए। वह 39 रन बनाकर रन आउट हुए।

गंभीर ने टूर्नामेंट में पाँच अर्धशतक जमाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 86 रन रहा है। दूसरे स्थान पर उनके कप्तान और साथी सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 385 रन बनाए हैं।

डेक्कन चार्जर्स के रोहित शर्मा (337) और मुंबई इंडियन्स के सन्थ जयसूर्या (336) क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। वहीं 19 गेंद में 47 रन की पारी खेलने वाले सहवाग ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले जयसूर्या की बराबरी कर ली है।

जयसूर्या ने दस मैचों में 20 छक्के और 42 चौके जड़े हैं, जबकि सहवाग ने 12 मैचों में 20 छक्के और 43 छक्के जमाए हैं।