Last Updated :मुम्बई (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)
आईपीएल मैच के बीच शाहरुख की शूटिंग
आईपीएल मैच में कोलकाता की अपनी नाईट राइडर्स टीम और टीवी शो 'क्या आप पाँचवी पास हैं' से समय निकालते हुए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपनी नई फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' की शूटिंग आज शुरू की।
उपनगरीय मुम्बई में आज यशराज बैनर तले बनने वाली फिल्म रब ने बना दी 'रब ने बना दी जोड़ी' के लिए उन्होंने नई अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म के मुर्हूत के दौरान शूटिंग की शुरुआत की।
शाहरुख खान के लिए वर्ष 2007 काफी सफल रहा था जब उनकी 'चक दे इंडिया' के बाद 'ओम शांति ओम' बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त हिट रही थी। शाहरुख ने कहा यशराज चोपड़ा और आदित्य की फिल्म में काम करना एक अलग अनुभव है।