Last Updated :नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)
अमित की फिरकी में उलझा डेक्कन
दिल्ली डेयरडेविल्स की 12 रनों से रोमांचक जीत
'मैन ऑफ द मैच' लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 20वें ओवर में 'हैट्रिक' हासिल करते हुए दिल्ली डेयेरडेविल्स को वापस विजय पथ पर लौटा दिया। मिश्रा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने गुरुवार की रात डेक्कन चार्जर्स को 12 रन से हराकर आईपीएल टूर्नामेंट में अपनी पाँचवीं जीत हासिल कर ली। टूर्नामेंट में पहली हैट्रिक बालाजी के नाम दर्ज हुई थी।
PTI
डेक्कन चार्जर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। कप्तान वीरेन्द्र सहवाग ने आखिरी ओवर अमित मिश्रा को थमाया। मिश्रा ने इस बार कोई अनहोनी नहीं होने दी। उन्होंने पहली तीन गेंदों पर रवि तेजा, प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह को आउट कर टूर्नामेंट की दूसरी हैट्रिक हासिल कर ली। उन्होंने अपने 4 ओवर में 17 रन देकर पाँच विकेट झटके।
दिल्ली डेयरडेविल्स के युवराजों गौतम गंभीर (79) और शिखर धवन (नाबाद 68) के शानदार अर्धशतकों से 4 विकेट पर 194 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में चार्जर्स की टीम नौ विकेट पर 182 रन बना सकी।
दिल्ली ने टॉस हारने के बाद हालाँकि कप्तान वीरेन्द्र सहवाग (0) को पहले ओवर में ही गँवा दिया था, लेकिन गंभीर और धवन ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 133 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर दिल्ली को मजबूत स्कोर का आधार दे दिया। गंभीर और धवन के बेहतरीन स्ट्रोक-प्ले कोटला स्टेडियम में बैठे लगभग 40 हजार दर्शकों को झूमने का मौका दे दिया।
गंभीर ने मात्र 48 गेंदों पर 79 रन की अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए जबकि धवन ने 52 गेंदों में नाबाद 63 रन की अपनी पारी में आठ चौके लगाए। माहरूफ ने दो छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 19 रन ठोंके। तिलकरत्ने दिलशान ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए। दिल्ली ने चार विकेट पर 194 रन बनाकर आईपीएल टूर्नामेंट का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा कर दिया।
दिल्ली की शुरुआत खराब रही और उसे कप्तान वीरेन्द्र सहवाग के रूप में पहले ओवर में ही झटका लग गया। पिछले कुछ मैचों से रन बनाने के लिए जूझ रहे सहवाग इस बार अपना खाता भी नहीं खोल सके।
सहवाग ने हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद 94 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, मगर इस बार विजय कुमार के पहले ही ओवर में गेंद को कट करने की कोशिश में वे पाइंट बाउंड्री पर आरपी सिंह को आसान कैच थमा बैठे। दिल्ली का पहला विकेट सात के स्कोर पर गिरा।
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे ट्वेंटी-20 के मास्टर ब्लास्टर गंभीर पर सहवाग के आउट होने का कोई असर नहीं पड़ा। उन्हें धवन के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। दिल्ली के इन दोनों बल्लेबाजों ने बिना किसी दबाव के खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाना जारी रखा1 गंभीर ने आरपी सिंह के दूसरे ओवर में स्क्वेयर लेग के ऊपर से दो छक्के लगातार उड़ाए और अगली गेंद पर कवर में चौका ठोंक दिया।
गंभीर पर हैदराबाद का कोई गेंदबाज असर नहीं छोड़ सका। गंभीर और धवन ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन 37 गेंदों में जोड़ दिए1 चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने इस साझेदारी को तोड़ने के लिए विजय कुमार, आरपी सिंह, सर्वेश कुमार, स्कॉट स्टाइरिस और वेणुगोपाल राव सबको आजमाया, लेकिन सफलता किसी के हाथ नहीं लगी।
इस बीच गंभीर ने अपने 50 रन 34 गेंदों में पाँच चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरे कर लिए। दिल्ली के 100 रन 12.1 ओवर में पूरे हो गए। अपने घरेलू मैदान में दोनों बल्लेबाज धीरे-धीरे दिल्ली को मजबूती की तरफ ले जाने लगे। उनके बीच 100 रन की साझेदारी सिर्फ 69 गेंदों में पूरी हो गई।
गिलक्रिस्ट ने अपने आखिरी हथियार के रूप में शाहिद अफरीदी को आजमाया, लेकिन गंभीर ने उन पर लांग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया, जबकि धवन ने लगातार दो चौके मारते हुए अपना अर्धशतक 37 गेंदों में सात चौकों की मदद से पूरा कर लिया। अफरीदी के पहले ओवर में 18 रन पड़े।
दिल्ली का 15 ओवर में स्कोर एक विकेट पर 138 रन हो चुका था, लेकिन अगले ही ओवर में लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा की वाइड गेंद पर गंभीर आगे निकल आए और गिलक्रिस्ट ने उन्हें स्टम्प कर दिया। गंभीर ने 48 गेंदों पर 79 रन की अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। गंभीर और धवन के बीच दूसरे विकेट के लिए 133 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
सहवाग ने तेजी से रन बनाने के लिए माहरूफ को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा। माहरूफ का स्कोर एक रन था तो उन्हें आरपी की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों जीवनदान मिला। इसी आवर में वह स्टम्प होने से बचे, लेकिन उन्होंने फिर लांग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया।
माहरूफ 11 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए। दिलशान ने तेजी से 16 रन बनाए। चार्जर्स की तरफ से प्रज्ञान ओझा ने 19 रन पर दो विकेट और विजय कुमार ने 24 रन पर एक विकेट लिया।