• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

अफरीदी अपने प्रदर्शन से निराश

अफरीदी अपने प्रदर्शन से निराश -
इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक अपनी साधारण फॉर्म से निराश पाकिस्तान के लप्पेबाज शाहिद अफरीदी ने कहा कि बल्ले से उनका खराब प्रदर्शन भी हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के अंक तालिका में निचले पायदान पर बने रहने का अहम कारण है।

हैदराबाद की टीम चार अंक से आईपीएल अंक तालिका में बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के साथ निचले स्थान पर है। उनकी टीम ने नौ में से सिर्फ दो मैचों में जीत दर्ज की है। अफरीदी ने सात मैचों में सिर्फ 47 रन बनए हैं, जिससे वह काफी हताश थे।

उन्होंने यहाँ होटल में बच्चों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा मैं काफी निराश हूँ। मैंने बल्ले से टीम को कोई योगदान नहीं दिया है। मेरी साधारण फॉर्म के कारण टीम अच्छा नहीं कर रही। इससे सचमुच दु:ख होता है।

हैदराबाद की टीम गुरूवार को यहाँ पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच खेलेगी।