Last Updated :जयपुर (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)
अच्छी शुरुआत का लाभ गँवाया- गिलक्रिस्ट
राजस्थान रॉयल्स के हाथों इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में आठ विकेट से करारी शिकस्त के बाद डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत का लाभ नहीं उठा पाई और बड़ा स्कोर खड़ा करने में विफल रही।
गिलक्रिस्ट ने कहा कि हम अच्छी शुरुआत के बाद लय में थे, लेकिन बल्लेबाज इसका लाभ नहीं उठा पाए। अच्छी शुरुआत के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गँवाने का खामियाजा हमें भुगतना पड़ा।
गिलक्रिस्ट (61) और हर्शल गिब्स (19) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़कर डेक्कन चार्जर्स को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन मध्यक्रम के ढहने के कारण टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 140 रन ही बना पाई।
राजस्थान रॉयल्स इस जीत के बाद आठ मैचों में 12 अंक के साथ एक बार फिर आईपीएल लीग अंक तालिका में चोटी पर पहुँच गया है जबकि डेक्कन चार्जर्स इतने ही मैचों में छह हार के बाद चार अंक के साथ आठ टीमों में सातवें स्थान पर है।
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि 160 रन का स्कोर इस पिच पर चुनौतीपूर्ण हो सकता था। उन्होंने कहा विकेट थोड़ा धीमा था और असमान उछाल भी थी। इस पिच पर 160 रन को स्कोर प्रतिस्पर्धी हो सकता था।
राजस्थान रॉयल्स की तारीफ करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी गेंदबाजी की और हालातों का सही आकलन किया जिसका उन्हें फायदा मिला। पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स के हाथों शिकस्त के बाद घरेलू मैदान पर मिली इस जीत से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न काफी खुश दिखे।
उन्होंने कहा कि यह जीत टीम प्रयास का नतीजा है। अच्छी गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से खेलते हुए लक्ष्य को आसान बना दिया। वॉर्न ने कहा कि पिछला मैच हारने के बाद हमने जोरदार जीत दर्ज की। उम्मीद है कि हम आगे भी इसी लय को बरकरार रखेंगे।