• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Sachin Tendulkar to Shubhman Gill half a dozen Indian batters had donned Orange Cap
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 19 मार्च 2024 (17:28 IST)

सचिन से लेकर शुभमन तक, इऩ 6 भारतीय बल्लेबाजों ने जीती है ऑरेंज कैप

सचिन से लेकर शुभमन तक, इऩ 6 भारतीय बल्लेबाजों ने जीती है ऑरेंज कैप - Sachin Tendulkar to Shubhman Gill half a dozen Indian batters had donned Orange Cap
भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आईपीएल को साल 2008 से शुरु किया गया। दुनिया के नामी गिरामी क्रिकेटर्स आईपीएल से जुड़ने के लिए बेताब थे। तेजी से रन बनाने वाले इस टी-20 टूर्नामेंट में कई भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी प्रतिभा दिखायी। कुछ खिलाड़ियों का तो चयन का आधार भी आईपीएल रहा।
 
लेकिन जहां बात ऑरेंज कैप यानि कि सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है तो सिर्फ 6 बल्लेबाज ही नारंगी टोपी को पहन सके हैं। यह आशचर्य की बात है कि 10 बार सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विदेशी रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 3 बार ऑरेंज कैप को अपने सिर पर सजाया है। वहीं क्रिस गेल एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार 2 बार ऑरेंज कैप हासिल की है।

जिन भारतीय बल्लेबाजों के सिर पर ऑरेंज कैप सजी है उन्होंने भी सिर्फ एक बार ही टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए हैं।  देखते हैं किन किन भारतीय बल्लेबाजों ने जीती है ऑरेंज कैप

शुभमन गिल (IPL 2023- 890 रन)

इस सत्र से गिल ने इस सत्र में 17 मैचों में 59. 33 की औसत और 157. 80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाये जो आईपीएल के इतिहास में किसी बल्लेबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह सत्र शुभमन गिल के लिए यादगार रहेगा क्योंकि इस सत्र से पहले उनका एक भी शतक नहीं था और इस बार उन्होंने 3 शतक जड़ दिए। इसके अलावा उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रना जो क्वालिफायर 2 में मुंबई के खिलाफ आया।


ऋतुराज गायकवाड़ (IPL 2021- 635 रन)

आईपीएल 2021 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 45 की औसत से 635 रन बनाए। इसमें 4 अर्धशतक और राजस्थान के खिलाफ लगाया गया विस्फोटक शतक (101) शामिल है। इस सत्र में उन्होंने कुल 64 चौके और 23 छक्के लगाए। पारी को तेज गति देने का काम गायकवाड़ को सौंपा गया जो उन्होंने बखूबी निभाया। फाइनल मैच में उन्होंने केएल राहुल से औरेंज कैप छीन ली थी।


 

केएल राहुल (2020- 670 रन)
 
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल 2020 में 55 की औसत और 129 की स्ट्राइक रेट से 670 रन बनाए थे जिसमें 4 अर्धशतक और 1 शतक शमिल थे। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर ओरेंज कैप जीती थी। इस बार भी उनके बल्ले से बड़ी पारियां आने की संभावना है।
 
हालांकि इंग्लैंड से हुई हालिया टी-20 सीरीज में केएल राहुल टी-20 सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। पहले तीन टी-20 मैच में वह दो बार डक पर आउट हुए थे और सिर्फ 1 रन बनाए थे। कुल 4 मैचों में केएल राहुल 4 की औसत से 15 रन बना पाए थे। लेकिन वनडे मैचों में उन्होंने अपना फॉर्म प्राप्त कर लिया है। 
 
virat kohli

विराट कोहली (2016-973 रन)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ऑरेंज कैप हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। 2016 के आईपीएल में विराट का बल्ला पूरे शबाब पर था। विराट ने आईपीएल के कुल 16 मैचों में 973 रन ठोंके और ऑरेंज कैप हासिल की। उनके 'वनमैन शो' का ही नतीजा था कि 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर फाइनल की दहलीज तक पहुंची लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे खिताब जीतने से वं‍चित कर दिया।
 


रॉबिन उथप्पा (2014-660 रन)

2014 के आईपीएल में रॉबिन उथप्पा ऑरेंज कैप पहनने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा बने रॉबिन उथप्पा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 16 मैचों में 660 रन बनाए। इस आईपीएल में उथप्पा ने 138 के स्टाइक रेट से रन एकत्र किए और उनका उच्चतम स्कोर 83 रन रहा था। यही नहीं, 2014 में शाहरुख खान के सह स्वामित्व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल खिताब भी जीता था। फिलहाल रॉबिन उथप्पा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा है।
 
आईपीएल करियर:रॉबिन उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर में 205 मैचों में 17 बार नाबाद रहकर 130 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए। 27 अर्धशतक जमाने वाले उथप्पा का आईपीएल में बेस्ट स्कोर 87 का रहा है।

sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर (2010- 618 रन)

आईपीएल की शुरुआत के दोनों साल 2008 और 2009 में विदेशी बल्लेबाजों ने ऑरेंज कैप पहनने का सम्मान हासिल किया। 2010 में मुंबई इंडियस के सचिन तेंदुलकर पहली बार ऑरेंज कैप हासिल करने में कामयाब हुए। सचिन ने 2010 के आईपीएल में 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 15 मैचों में 618 रन बनाकर ऑरेंज कैप पहनी। पहली बार किसी भारतीय के सिर पर ऑरेंज कैप सजी।
 
आईपीएल करियर:सचिन ने अपने आईपीएल करियर में 78 मैचों में 9 बार नाबाद रहकर 119.82 के स्ट्राइक रेट से 2334 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर 100 रन रहा। आईपीएल में उनके नाम 13 अर्धशतक हैं। जब उन्हें 2010 में ऑरेंज कैप मिली, उस साल उनका उच्चतम स्कोर 89 रन रहा था।

कुल 16 आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले क्रिकेटर 
 
2008 शॉन मार्श किंग्स इलेवन पंजाब (616 रन)
2009 मैथ्यू हैडन, चेन्नई सुपर किंग्स (572 रन)
2010 सचिन तेंदुलकर, मुंबई इंडियंस (618 रन)
2011 क्रिस गेल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (608 रन) 
2012 क्रिस गेल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (733 रन) 
2013 मैथ्यू हैडन, चेन्नई सुपर किंग्स (733 रन)
2014 रॉबिन उथप्पा, कोलकाता नाइटराइडर्स (660 रन)
2015 डेविड वॉर्नर, सनराइजर्स हैदराबाद (562 रन) 
2016 विराट कोहली, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (973 रन) 
2017 डेविड वॉर्नर, सनराइजर्स हैदराबाद (641 रन) 
2018 केन विलियम्सन, सनराइजर्स हैदराबाद (735 रन) 
2019 डेविड वॉर्नर, सनराइजर्स हैदराबाद (692 रन) 
2020 केएल राहुल, पंजाब किंग्स (670 रन)
2021 ऋतुराज गायकवाड़,चेन्नई सुपर किंग्स (635 रन)
2022 जॉस बटलर, राजस्थान रॉयल्स (863 रन)
2023 शुभमन गिल, गुजरात टाइटंस (890 रन)
ये भी पढ़ें
IPL 2024 के 3 मैचों के लिए बाहर हुए हैदराबाद के हसरंगा, यह है वजह