RCB में पडिक्कल की जगह मयंक अग्रवाल, दिल्ली ने ब्रूक की जगह सेदिकुल्लाह अटल को अनुबंधित किया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बुधवार को चोटिल देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की जगह मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टीम में शामिल किया जबकि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शेष मैचों के लिए इंग्लैंड के हैरी ब्रूक (Harry Brook) की जगह अफगानिस्तान के सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) से अनुबंध किया। मौजूदा सत्र में आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) के लिए 10 मैच में दो अर्धशतक की मदद से 247 रन बनाने वाले पडिक्कल दाहिने पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
अग्रवाल ने अब तक 127 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2661 रन बनाए हैं। उनके नाम एक आईपीएल शतक और 13 अर्द्धशतक हैं। वह एक करोड़ रूपए में आरसीबी में शामिल हुए।
दूसरी ओर दिल्ली ने 23 वर्षीय अफगान बल्लेबाज अटल को अनुबंधित किया है जिन्होंने इस साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन की शानदार पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं।
अटल ने 49 टी20 मुकाबलों में 34.25 की औसत से 1,507 रन बनाए हैं जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं। वह पहली बार काबुल प्रीमियर लीग 2023 के दौरान चर्चा में आए जब उन्होंने एक ही ओवर में 48 रन बनाए। उस पारी में वह 56 गेंद पर 118 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें सात चौके और दस छक्के शामिल थे। उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में शतक भी बनाया जिसमें उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों पर 103 रन बनाए।
अटल ने ACC पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 में अफगानिस्तान की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जहां वह पांच मैच में 368 रन बनाकर सबसे सफल बल्लेबाज रहे।
ब्रूक ने नीलामी में खरीदे जाने के बावजूद आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया जिसके लिए बीसीसीआई ने उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हेमंग बदानी ने कहा, हम दिल्ली कैपिटल्स में अटल का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं। वह एक रोमांचक युवा प्रतिभा है जिसने अफगानिस्तान की युवा और सीनियर दोनों टीम के लिए अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। (भाषा)