गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. LSG Owner Sanjiv Goenka hosts KL Rahul at his home for Dinner
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 14 मई 2024 (18:11 IST)

संजीव गोयनका ने केएल राहुल को बुलाया डिनर पर, फोटो हुई वायरल

संजीव गोयनका ने केएल राहुल को बुलाया डिनर पर, फोटो हुई वायरल - LSG Owner Sanjiv Goenka hosts KL Rahul at his home for Dinner
पिछले बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद से लखनऊ की शर्मनाक हार के बाद गोयनका को सार्वजनिक तौर पर राहुल पर भड़ास उतारते हुए देखा गया था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ की दस विकेट से हार के बाद राहुल पर बरसते हुए गोयनका की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

लेकिन अब एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें केएल राहुल और संजीव गोयनका हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका  ने बीती रात टीम के कप्तान लोकेश राहुल को डिनर पर बुलाया था।


दो क्रिकेटप्रेमियों के बीच की ठोस बातचीत थी, गोयनका के राहुल पर भड़ास निकालने पर बोले क्लूसनर


लखनऊ सुपर जाइंट्स के सहायक कोच लांस क्लूसनर ने टीम मालिक संजीव गोयनका के कप्तान केएल राहुल पर सार्वजनिक रूप से भड़ास उतारने के मामले को तूल नहीं देते हुए कहा कि यह दो क्रिकेटप्रेमियों की आपस की बातचीत थी।राहुल के लखनऊ का कप्तान बने रहने को लेकर भी अनिश्चितता जताई जा रही है लेकिन क्लूसनर ने कहा कि इस विषय पर कोई बात नहीं हुई है।

उन्होंने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ दो क्रिकेटप्रेमियों के बीच इस बात की बातचीत में कोई समस्या नहीं है। हमें ठोस बातचीत पसंद है । इसी से टीमों का प्रदर्शन बेहतर होता है। हमारे लिये यह बड़ी बात नहीं है।’’

क्लूसनर ने राहुल का बचाव करते हुए कहा ,‘‘ राहुल की अपनी अनूठी शैली है जिसने उसे बेहतरीन क्रिकेटर बनाया है। यह आईपीएल उसके लिये कठिन रहा क्योंकि हम लगातार विकेट गंवाते रहे जिससे उसे खुलकर खेलने का मौका ही नहीं मिल सका।’’उन्होंने कहा ,‘‘ राहुल का जो स्तर है , वह एक या दो शतक लगाना चाहता होगा जो हो नहीं सका । मुझे लगता है कि वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा। ’’


ये भी पढ़ें
RCB की प्लेऑफ में एंट्री तय, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान