मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. kolkata knight riders vs mumbai indians mi vs kkr head to head match preview, fantasy team match prediction
Last Updated : शुक्रवार, 3 मई 2024 (15:59 IST)

KKR vs MI Dream 11 Prediction : MI ने हमेशा लताड़ा है KKR को, क्या आज होगा कुछ अलग? जानें मैच की हर डिटेल

MI vs KKR
KKR vs MI, Dream 11 Prediction, Head to Head, Team Review : आईपीएल 2024 अब ऐसे मुकाम पर आ गया है कि हर एक मैच टीम को प्लेऑफ के या तो करीब लाएगा या आईपीएल ट्रॉफी की रेस से बाहर कर देगा ऐसा ही एक मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच देखने को मिलेगा। कोलकाता की जगह लगभग प्लेऑफ में तय है और मुंबई इंडियंस भी लगभग अब बाहर होने की कगार पर है।

मुंबई के पास 5 मैच और हैं लेकिन 16 पॉइंट्स प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम ही रहेंगे। केकेआर भले ही 9 मैचों में 6 मैच जीत कर 12 अंकों के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में दूसरे नंबर पर आराम से बैठी हो लेकिन निचे से दूसरे नंबर की टीम मुंबई इंडियंस के साथ इनका इतिहास कुछ ठीक नहीं रहा है। 
 

KKR vs MI Head-To-Head Record 
यह दोनों टीमें अब तक 32 बार टकराई हैं जिसमे से 23 जीत मुंबई इंडियंस के नाम है और बाकी 9 कोलकाता के नाम तो। यह मैच वानखेड़े में खेला जाएगा, वानखेड़े में इन दोनों टीमों का आमना सामना 10 बार हुआ है जिसमे मुंबई इंडियंस 10 बार जीती और कोलकाता सिर्फ एक ही बार विजयी रही। 
 

पिच रिपोर्ट 
वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों को ज्यादा सपोर्ट करती है। 200 से ऊपर ही रन बनने की सम्भावना है। इस मैच के लिए मौसम की स्थिति गर्म और ह्यूमिड होगी, तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
 
 
किसपर होंगी नजरें?

Mumbai Indians 
मुंबई इंडियंस पॉवरप्ले में अच्छा नहीं कर पाई है। किसी भी बल्लेबाज के पास स्थिरता नहीं रही है। एक इकाई के रूप में काम करने में यह टीम सफल नहीं हो पाई। जसप्रीत बुमराह (14 विकेट) और गेराल्ड कोएत्जी (13 विकेट ) मुंबई के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं।

बल्लेबाजी में तिलक वर्मा ने तीन अर्धशतक समेत 343 रन बनाए हैं। ईशान किशन लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 158 . 29 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव ने दो अर्धशतक बनाए हैं लेकिन अपनी क्षमता के साथ पूरी तरह न्याय नहीं कर सके हैं, उन्हें दिखाना होगा कि क्यों वे दुनिया के नंबर 1 T20 बल्लेबाज हैं। 

Kolkata Knight Riders 
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो बल्लेबाजी में अब तक उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन गेंदबाजी में सुधार की जरुरत है। हर्षित राणा (Harshit Rana) ने सर्वाधिक 11 विकेट लिए हैं लेकिन दिल्ली के अभिषेक पोरेल के विकेट पर अति आक्रामक जश्न मनाने के कारण उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है। ऐसे में नजरें रिंकू सिंह पर भी होंगी जिन्हें T20 World Cup के लिए भारत की मुख्य टीम में जगह नहीं मिलने से काफी बहस हो रही है।

उन्हें इस साल आईपीएल (IPL 2024) में खेलने का अधिक समय ही नहीं मिल सका। नजरे होंगी आईपीएल के सबसे महंगे खिलाडी मिचेल स्टार्क पर भी जिनपर कोलकाता ने भरोसा जताते हुए 24.75 करोड़ में ख़रीदा था। इस गेंदबाज ने अब तक किसी को भी प्रभावित नहीं किया और 9 मैचों में सिर्फ 7 ही विकेट लिए हैं।

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) प्रति ओवर 12 की दर से रन लुटा रहे हैं और उन्हें सात ही विकेट मिले हैं। बल्लेबाजों की मददगार पिचों पर आस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज कोई कमाल नहीं कर पा रहा।
 
 
MI vs KKR Fantasy Team 
 
Wicketkeeper :
Phil Salt, Ishan Kishan
 
Batter :
Suryakumar Yadav (c), Rohit Sharma, Shreyas Iyer, Tim David

All Rounder :
Andre Russell, Sunil Narine
 
Bowler :
Jasprit Bumrah (vc), Gerald Coetzee, Mitchell Starc
 
 
टीमें :
 
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड।
 
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन और मुजीब उर रहमान।
 
ये भी पढ़ें
टेस्ट में फिर बेस्ट बना आस्ट्रेलिया, भारत सफेद गेंद का बादशाह बरकरार