• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Chennai Super Kings Skipper Ruturaj Gayakwad is struggling to win the flip of the coin
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 2 मई 2024 (15:43 IST)

10 में से 9 टॉस हारे, ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा टॉस की प्रैक्टिस भी नहीं आई काम

ओस के कारण हमारे लिए परिस्थितियां मुश्किल हो गयी: गायकवाड़

10 में से 9 टॉस हारे, ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा टॉस की प्रैक्टिस भी नहीं आई काम - Chennai Super Kings Skipper Ruturaj Gayakwad is struggling to win the flip of the coin
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इस सत्र में 10 में से 9 टॉस हार चुके हैं। हालांकि वह बतौर कप्तान 5 मैच जीत चुके हैं। चौथे पायदान पर काबिज चेन्नई को आगे उनसे टॉस जीतने की ज्यादा उम्मीदें होगी। हालांकि  ऋतुराज गायकवाड़ ने एक हास्यास्पद बयान दिया कि वह टॉस का अभ्यास भी करते हैं लेकिन कोई फायदा होता हुआ नहीं दिखा।
पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 गेंद शेष रहते सात विकेट से शिकस्त का सामना करने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो गया था।

गायकवाड़ की 48 गेंद में 62 रन की पारी के दम पर सीएसके ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 162 रन बनाये। पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर 10 मैचों में चौथी जीत दर्ज की।
गायकवाड़ ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हमने 50-60 रन कम बनाये थे। जब हम पहले बल्लेबाजी कर रहे थे तो पिच काफी चुनौतीपूर्ण थी लेकिन बाद में ओस के कारण चीजें मुश्किल हो गयी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ओस के कारण हमारे लिए परिस्थितियां काफी मुश्किल हो गयी। पिछले मैच में भी हम उस समय आश्चर्यचकित थे जब हमने बड़े अंतर से मैच जीता था। यह कुछ ऐसा है जो हमारे हाथ में नहीं है।’’

गायकवाड़ ने कहा, ‘‘हम पहले पारी में और अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे।  पिछले दो मैचों में हमने 200-210 का स्कोर करने के लिए अच्छा प्रयास किया लेकिन इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं था। इस पिच पर 180 रन तक पहुंचना भी कठिन था।’’
ये भी पढ़ें
T20I World Cup के लिए IPL Play offs से बाहर होंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, जानें किसका था यह प्लान?