बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Chennai Pace attack grappling under injury after team goes down in Chepuk
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 2 मई 2024 (14:49 IST)

5 गेंदबाज या तो चोटिल या अनुपलब्ध, हार के बाद बढ़ा चेन्नई का सिरदर्द

5 गेंदबाज या तो चोटिल या अनुपलब्ध, हार के बाद बढ़ा चेन्नई का सिरदर्द - Chennai Pace attack grappling under injury after team goes down in Chepuk
पंजाब किंग्स से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में जाने का रास्ता मुश्किल हो गया है लेकिन असल समस्या यह है कि  दीपक चाहर के चोटिल होने के साथ ही उनके दूसरे गेंदबाज भी या तो चोटिल है या तो स्वदेश  जा रहे हैं।

मसलन मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश की श्रीलंका की सीरीज के लिए वापस जा रहे हैं। वहीं महीश पथिराना और महीश तीक्ष्णा भी वीजा संबंधित कार्य के लिए स्वदेश जा रहे हैं। उनके अगले मैच में जुड़ने के लिए टीम प्रबंधन आशावादी है। तुषार देशपांडे को फ्लू है । ऐसे में चेन्नई के लिए ग्लीसन ही एक मात्र फिट गेंदबाज हैं जो अगले मैच में खेलेंगे।
दीपक चाहर की चोट गंभीर लग रही है : फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर की चोट गंभीर लग रही है लेकिन उन्हें फ्रेंचाइजी की मेडिकल टीम से सकारात्मक खबर मिलने की उम्मीद है।

फ्लेमिंग ने चाहर की नयी चोट के बारे में तफ्सील से नहीं बताया लेकिन उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार की रात को दूसरी ही गेंद पर शायद हैमस्ट्रिंग चोट का सामना करना पड़ा। कप्तान रूतुराज गायकवाड़ और फिजियो से बात करने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए और मैच में आगे गेंदबाजी नहीं की।

चाहर का कैरियर चोटों से प्रभावित रहा है जिसकी वजह से वह भारतीय टीम में स्थायी जगह नहीं बना सके।फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ चोट ठीक नहीं लग रही है लेकिन मुझे पॉजीटिव रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है।’’

चेन्नई को चेपॉक पर दूसरी पराजय का सामना करना पड़ा जब पंजाब ने उसे सात विकेट से हराया। चेपॉक के विकेट के बारे में फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘कुछ कहना कठिन है। हमने इस विकेट के अप्रत्याशित रवैये के बारे में बताया है। पहले बल्लेबाजी करने पर यह आकलन करना मुश्किल हो जाता है कि अच्छा प्रतिस्पर्धी स्कोर क्या होगा।’’
ये भी पढ़ें
T20I में रन लुटाने के लिए मशहूर सिराज और अर्शदीप को क्यों मिली विश्वकप में जगह?