मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Chennai Super Kings bundles out coveted Sunrisers Hyderabad to earn 76 runs victory
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (00:02 IST)

हैदराबाद के धुरंधरों को 134 रनों पर समेटकर 76 रनों से चेन्नई ने मैच जीता

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हराया

हैदराबाद के धुरंधरों को 134 रनों पर समेटकर 76 रनों से चेन्नई ने मैच जीता - Chennai Super Kings bundles out coveted Sunrisers Hyderabad to earn 76 runs victory
IPL 2024 CSK vs SRH कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (98) और डैरिल मिचेल (52) रनों की बेहतरीन पारियों और उसके बाद तुषार देशपांडे सहित गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 46वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हरा दिया है।

213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (13) को तुषार देशपांडे आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद तुषार ने अनमोलप्रीत सिंह (शून्य), अभिषेक शर्मा (15) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि एडन मारक्रम और नीतिश कुमार रेड्डी ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन नौवें ओवर में रवींद्र जडेजा ने रेड्डी (15) को आउट कर हैदराबाद की उम्मीदों झटका दिया। इसके बाद मथीशा पथिराना ने एडन मारक्रम (32) को भी पवेलियन भेज दिया। हाइनरिक क्लासन (20),अब्दुल समद (19), शाहबाज़ अहमद (7), पैट कमिंस(5) रन बनाकर आउट हुये। 19वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने जयदेव उनादकट (1) को आउट कर हैदराबाद की पारी को 134 रन पर समेट दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे ने चार विकेट लिये। मुस्तफ़िज़ुर रहमान और मथीशा पथिराना ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदाराबाद को जीत के लिए 213 रन बनाने का लक्ष्य दिया था।यहां एम ए चिदंबरम स्‍टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही और उसने तीसरे ही ओवर में अजिंक्य रहाणे (9) का विकेट गवां दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये डैरिल मिचेल ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ दूसरे विकेट लिये 107 रनों की साझेदारी की। 14वें ओवर में जयदेव उनादकट ने डैरिल मिचले को नीतिश कुमार रेड्डी के हाथों कैच आउट कराकर हैदराबाद को दूसरी सफलता दिलाई। मिचले ने 32 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए 52 रन बनाये। ऋतुराज गायकवाड़ ने 49 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के लगाते हुए 98 रनों की पारी खेली। शिवम दुबे 20 गेंदों में चार छक्के और एक चौका लगाते हुुए नाबाद 39 रन और एमएस धोनी (5) रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया।सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
T20I World Cup के लिए न्यूजीलैंड टीम ने चौंकाया, धीमे खेलने वाले केन विलियमसन को मिली कमान