मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Sunrisers Hyderabad wins the toss & elects to bowl first against Chennai Super Kings
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 28 अप्रैल 2024 (19:37 IST)

IPL 2024: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

IPL 2024: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video) - Sunrisers Hyderabad wins the toss & elects to bowl first against Chennai Super Kings
IPL 2024 SRH vs CSK सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 46वें मुकाबले में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

यहां एम ए चिदंबरम स्‍टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि इस मैदान पर अपने रिकॉर्ड को ठीक करें। आज हमारी टीम में मार्कंडे नहीं हैं। आज के मैच में ओस का असर देखने को मिल सकता है। इसी कारण से मैं हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने कहा कि मैं चाह रहा था कि इस सीज़न का दूसरा टॉस जीतूं लेकिन आज ऐसा नहीं हो पाया। मैं चाहता हूं कि हमारी टीम छोटे-छोटे मौक़ों के भुनाते हुए आगे बढ़ें। अभी तक इस टूर्नामेंट में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे मैं खुश तो हूं लेकिन आगे हमें हर मौक़े को भुनाने का प्रयास करना होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडन मारक्रम, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस(कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल मोईन अली, शिवम दुबे, एम एस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीसा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान।
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला टीम ने T20I मुकाबले में बंगलादेश को 45 रनों से हराया